chhattisgarh mcq quiz

chhattisgarh mcq quiz – प्राचीन काल में इस क्षेत्र को दक्षिण कोशल के नाम से जाना जाता थाl छत्तीसगढ़ पर कल्चुरियों ने वर्ष 875 ई से लेकर 1741  ई.  तक राज्य कियाl 1741 ई. से 1854 ई तक यह क्षेत्र मराठों के शासनाधीन रहा है वर्ष 1854 ई. से लेकर भारत स्वतंत्र होने तक अग्रेजो ने शासन किया. 1 नवंबर 2000 ई. को मध्य प्रदेश को विभाजित कर पृथक छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण किया गयाl यह राज्य भारत के संघ के 26 वे राज्य के रूप में स्थापित हुआl

Results

#1. छत्तीसगढ़ का प्रथम मराठा शासक था?

#2. छत्तीसगढ़ में परगना पद्धति का जन्मदाता था?

#3. निम्न में से कौन- सा भोंसला राज्य पर ब्रिटिश संरक्षण के अंतर्गत छत्तीसगढ़ में नियुक्त प्रथम सुपरिटेंडेंट था?

#4. निम्न में से किस ब्रिटिश अधिकारी ने 1818 में छत्तीसगढ़ की राजधानी रतनपुर से रायपुर स्थानांतरित की?

#5. सरगुजा रियासत को किस वर्ष छत्तीसगढ़ में शामिल किया गया?

#6. छत्तीसगढ़ का प्रथम शहीद सेनानी था?

#7. निम्न में से किसे 1857 के महाविद्रोह का अंतिम शहीद कहा जाता है?

#8. निम्नलिखित में से किसे छत्तीसगढ़ का मंगल पांडे कहां जाता है?

#9. निम्न में से सबसे अधिक उत्तेजक एवं विवादास्पद समाचार- पत्र था?

#10. निम्न में से किस तिथि को गांधीजी का सर्वप्रथम रायपुर आगमन हुआ?

#11. निम्न में से कौन- सा सत्याग्रह 21 जनवरी, 1922 सिहावा- नगरी में हुआ?

#12. निम्न में से किस मंदिर में 1925 ई में अस्पृश्य लोगों के साथ सुंदरलाल शर्मा ने प्रवेश किया था?

#13. छत्तीसगढ़ राज्य की उत्तर से दक्षिण लंबाई कितनी है?

#14. छत्तीसगढ़ राज्य की पूर्व से पश्चिम विस्तार कितना है?

#15. छत्तीसगढ़ राज्य का भौगोलिक क्षेत्रफल कितना है?

#16. छत्तीसगढ़ राज्य की राजधानी का नाम क्या है?

#17. क्षेत्रफल की दृष्टि से छत्तीसगढ़ का भारतीय राज्यों में कौन- सा स्थान है?

#18. निम्नलिखित में से कौन- सा राज्य छत्तीसगढ़ के उत्तर में है?

#19. छत्तीसगढ़ राज्य में कुल कितने प्रशासक विभाग संभाग है?

#20. छत्तीसगढ़ राज्य में कितने जनपदों की संख्या है?

Finish

 

 

छत्तीसगढ़ राज्य भारत के प्रायद्वीपीय पठार के उत्तर पूर्व भाग में स्थित है यह 17° 46′ उत्तरी अक्षांश से 24° 5′ उत्तरी अक्षांश और 80° 15 पूर्वी देशांतर से 84° 20′ पूर्वी देशांतर रेखाओं के मध्य स्थित हैl इसका कुल क्षेत्रफल 1,35,191 वर्ग किमी है यह भारत के कुल क्षेत्रफल का 4.11 प्रतिशत है जो कुल क्षेत्रफल की दृष्टि से 10 वा बड़ा राज्य है इसकी राजधानी रायपुर है छत्तीसगढ़ की  उत्तर दक्षिण लम्बाई 650 किमी तथा पूर्व पश्चिम चौड़ाई385 किमी है वर्तमान समय में राज्य में 27 जिले हैं और राज्य के 27 जिले 5 संभागों ( बस्तर, बिलासपुर, सरगुजा, रायपुर, दुर्ग ) के अंतर्गत आते हैं छत्तीसगढ़ राज्य की आकृति समुद्री घोड़े के समान है छत्तीसगढ़ राज्य का भौगोलिक क्षेत्रफल अविभाजित मध्य प्रदेश के कुल क्षेत्रफल का 30.48 प्रतिशत हैl

सन 1911 की जनगणना के अनुसार छत्तीसगढ़ राज्य का जनसंख्या घनत्व 189 व्यक्ति प्रति वर्ग किमी है जांजगीर-चांपा राज्य का सर्वाधिक जनसंख्या घनत्व वाला जिला है नारायणपुर और बीजापुर राज्य के कम जनसंख्या घनत्व वाले जिले हैl छत्तीसगढ़ राज्य में 42 अनुसूचित जनजातियां पाई जाती हैl छत्तीसगढ़ में सबसे अधिक जनसंख्या गोंड आदिवासी समूह की हैl इसके बाद दूसरी सबसे बड़ी जनजाति भील है छत्तीसगढ़ प्रशासकीय दृष्टी से 27 27 जिलों, 149 तहसीलों में विभाजित है क्षेत्रफल की दृष्टि से राजनांदगांव सबसे बड़ा जिला है एवं दुर्ग सबसे छोटा जिला है

हमने आपके लिए छत्तीसगढ़ पर कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न chhattisgarh mcq quiz तैयार की है जो आपको बहुत ही मदद करेगी जो आपको सफलता की ओर ले जाएगी-  धन्यवाद

छत्तीसगढ़ का सामान्य ज्ञान Quiz

Leave a Reply

error: Content is protected !!