NCERT
books Name – सामाजिक विज्ञान – समकालीन भारत – 2
Class – 10th
Subject – geography
Chapter – 5. खनिज तथा ऊर्जा संसाधन
अभ्यास
Q.1. बहुवैकल्पिक प्रश्न
( i ) निम्नलिखित में से कौन- सा खनिज अपक्षयित पदार्थ के अवशिष्ट भार को त्यागता हुआ चट्टानों के अपघटन से बनाता है?
( क ) कोयला ( ख ) बॉक्साइट ( ग ) सोना ( घ ) जस्ता
( ii ) झारखंड में स्थित कोडरमा निम्नलिखित से किस खनिज का अग्रणी उत्पादक है?
( क ) बॉक्साइट ( ख ) अभ्रक ( ग ) लौह अयस्क ( घ ) तांबा
( iii ) निम्नलिखित चट्टानों में से किस चट्टान के स्तरों में खनिजों का निक्षेपण और संचयन होता है?
( क ) तलछटी चट्टाने ( ग ) आग्नेय चट्टाने
( ख ) कायांतरित चट्टाने ( घ ) इनमें से कोई नहीं
( iv ) मोनाजाइट रेत में निम्नलिखित में से कौन- सा खनिज पाया जाता है?
( क ) खनिज तेल ( ख ) यूरेनियम ( ग ) थोरियम ( घ ) कोयला
Q. 2. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर लगभग 30 शब्दों में दीजिए l
( i ) निम्नलिखित में अंतर 30 शब्दों से अधिक ना दें
( क ) लौह और अलौह खनिज ( ख ) परंपरागत तथा गैर परंपरागत ऊर्जा संसाधन
उत्तर –
लौह खनिज – जिनमें लौहे का अंश होता है, लौह खनिज कहते हैंl जैसे, लौह अयस्क, मैग्नीज आदिअलौह खनिज – जिनमें लौहे का अंश नहीं होता है अलौह खनिज कहते हैंl जैसे तांबा, बॉक्साइट, सीसा आदि.
ऊर्जा संसाधनों को परंपरागत तथा गैर परंपरागत साधनों में वर्गीकृत किया जा सकता है परंपरागत साधनों में लकड़ी, उपले, कोयला, पेट्रोलियम, प्राकृतिक गैस तथा विद्युत ( दोनों जल विद्युत व् ताप विद्युत ) सम्मिलित है, गैर परंपरागत साधनों में सौर, पवन, ज्वारीय, भू-तापीय, बायोगैस तथा परमाणु ऊर्जा शामिल किए जाते हैं.
( ii ) खनिज क्या है?
उत्तर – भू-वैज्ञानिकों के अनुसार खनिज एक प्राकृतिक रूप से विद्यमान समरूप तत्व है जिसकी एक निश्चित आंतरिक संरचना है खनिज प्रकृति में अनेक रूपों में पाए जाते हैं जिनमें कठोर हीरा व नरम चूना तक सम्मिलित हैl
( iii ) आग्नेय तथा कायांतरित चट्टानों में खनिजों का निर्माण कैसे होता है?
उत्तर – आग्नेय तथा कायांतरित चट्टानों में खनिज दरारों, जोड़ो, भ्रंशो व विदरों में मिलता हैl इनका निर्माण भी अधिकतर उस समय होता है जब यह तरल अथवा गैसीय अवस्था में दरारों के सहारे की भू-पृष्ठ की और धकेले जाते हैं ऊपर आते हुए ये ठंडे होकर जम जाते हैंl छोटे जमाव शिराओं के रूप में और बृहत जमाव परत के रूप में पाए जाते हैंl
( iv ) हमें खनिजों के संरक्षण की क्यों आवश्यकता है?
उत्तर – क्योंकि यह खनिज संसाधन सिमित तथा अनवीकरण योग्य हैl इन खनिज संसाधनों के निर्माण व सांद्रण में लाखों वर्ष लगे हैं, खनिज निर्माण की भूगर्भिक प्रक्रियाएं इतनी धीमी हैl कि उनके वर्तमान उपयोग की दर की तुलना में उनके पुनर्भरण की दर अपरिमित रूप से थोड़ी हैl इसलिए खनिजों का संरक्षण आवश्यक हैl
Q.3. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर लगभग 120 शब्दों में दीजिएl
( i ) भारत में कोयले के वितरण का वर्णन कीजिए ?
उत्तर –
भारत में कोयला बहुतायत में पाया जाने वाली जीवाश्म ईंधन है, यह देश की ऊर्जा आवश्यकताओं का महत्वपूर्ण भाग प्रदान करता है इसका उपयोग ऊर्जा उत्पादन तथा उद्योगों और घरेलू जरूरतों के लिए ऊर्जा की आपूर्ति के लिए किया जाता है भारत अपनी वाणिज्यिक ऊर्जा आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु मूल्यत: कोयले पर निर्भर हैl भारत में कोयला दो प्रमुख भूगर्भिक युगों के शैल क्रम में पाया जाता हैl एक गोंडवाना जिसकी आयु 200 लाख वर्ष से कुछ अधिक हैl और दूसरा टरशियरी निक्षेप जो लगभग 55 लाख वर्ष पुराना हैl गोंडवाना कोयला जो धातुशोधन कोयला है, के प्रमुख संसाधन दामोदर घाटी ( पश्चिम बंगाल तथा झारखंड ) झरिया, रानीगंज, बोकारो में स्थित हैl गोदावरी, महानदी, सोनू, व वर्धा नदी घाटियों में भी कोयले के जमाव पाए जाते हैं टरशियरी कोयला क्षेत्र उत्तर-पूर्व राज्यों में मेघालय, असम, अरुणाचल प्रदेश व नागालैंड में पाया जाता है कोयला स्थूल पदार्थ है जिसका प्रयोग करने पर भार घटता है
( ii ) भारत में सौर ऊर्जा का भविष्य उज्ज्वल हैl क्यों?
उत्तर –
भारत एक उष्ण-कटिबंधीय देश हैl यहां सौर ऊर्जा के दोहन की असीम संभावनाएं है फोटोवोल्टाइक प्रौद्योगिकी द्वारा धूप को सीधे विद्युत में परिवर्तित किया जाता है भारत का सबसे बड़ा और ऊर्जा संयंत्र भुज के निकट माधापुर में स्थित हैl जहां सौर ऊर्जा से दूध के बड़े बर्तनों को कीटाणु मुक्त किया जाता है ऐसी अपेक्षा है कि सौर ऊर्जा के प्रयोग से ग्रामीण घरों में उपलो तथा लकड़ी पर निर्भरता को न्यूनतम किया जा सकता है फलस्वरूप यह पर्यावरण संरक्षण में योगदान देगा और कृषि में भी खाद्य की पर्याप्त आपूर्ति होगी इसलिए भारत में सौर ऊर्जा का भविष्य उज्जवल हैl
1 thought on “class 10 geography chapter 5 question answer in hindi”