NCERT
books Name – भारत भौतिक पर्यावरण
Class – 11th – खण्ड – II
Subject – geography
Chapter – 2. संरचना तथा भूआकृति विज्ञान
अभ्यास
class 11 geography chapter 2 question answer in hindi
Q. 1 नीचे दिए गए प्रश्नों के सही उत्तर का चयन करेंl
( i ) करेवा भूआकृति कहाँ पाई जाती है?
( क ) उत्तरी- पूर्वी हिमालय ( ख ) पूर्वी हिमालय
( ग ) हिमाचल- उत्तराखंड हिमालय ( घ ) कश्मीर हिमालय
( ii ) निम्नलिखित में से किस राज्य में ‘लोकताक’ झील स्थित है?
( क ) केरल ( ख ) मणिपुर
( ग ) उत्तराखंड ( घ ) राजस्थान
( iii ) अंडमान और निकोबार को कौन- सा जल क्षेत्र अलग करता है?
( क ) 11° चैनल ( ख ) 10° चैनल
( ग ) मन्नार की खाड़ी ( घ ) अंडमान सागर
( iv ) डोडाबेटा चोटी निम्नलिखित में से कौन- सी पहाड़ी श्रंखला में स्थित है?
( क ) नीलगिरी ( ख ) कार्डामम
( ग ) अन्नामलाई ( घ ) नल्लामाला
Q. 2 निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर 30 शब्दों में दीजिए:
( i ) यदि एक व्यक्ति को लक्षद्वीप जाना हो तो वह कौन- से तटीय मैदान से होकर जाएगा और क्यों?
Answer : यदि एक व्यक्ति लक्षद्वीप जाना हो तो वह केरल के मालाबार तट से होकर जाएगा जो केरल से 280 किलोमीटर से 480 किलोमीटर दूर स्थित है यह अरब सागर में स्थित हैl
( ii ) भारत में ठंडा मरुस्थल कहाँ स्थित है? इस क्षेत्र की मुख्य श्रेणियों के नाम बताइए?
Answer : भारत में कश्मीर हिमालय का उत्तर- पूर्वी भाग, जो वृहत हिमालय और कराकोरम श्रेणियों के बीच स्थित है यह एक ठंडा मरुस्थल हैl
( iii ) पश्चिमी तटीय मैदान पर कोई डेल्टा क्यों नहीं है?
Answer : भारत के पश्चिमी भागों में बहने वाली नदियों की लंबाई कम होती है और इनका ढाल तीव्र होता है इसलिए यह नदियां डेल्टा नहीं बनाती है यह नदियां ज्वारनदमुख बनाती हैl
Q. 3 निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर लगभग 125 शब्दों में दीजिए:
( i ) अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में स्थित द्वीप समूहों का तुलनात्मक विवरण प्रस्तुत करें?
Answer : बंगाल की खाड़ी के द्वीप समूह में लगभग 572 द्वीप है ये द्वीप 6° उत्तर से 14° उत्तर और 92° पूर्व से 94° पूर्व के बीच स्थित हैl रिची द्वीप समूह और लबरीन्थ द्वीप यहां के दो प्रमुख द्वीप समूह है उत्तर में अंडमान और दक्षिण में निकोबार ये द्वीप, समुद्र में जलमग्न पर्वतों का ही हिस्सा हैl कुछ छोटे द्वीपों की उत्पत्ति ज्वालामुखी से भी जुड़ी है यहां पर बैरन नामक एकमात्र जाग्रत ज्वालामुखी है यह द्वीप असंगठित कंकर, पत्थर और गोलाश्मों से बना हुआ हैl अरब सागर के द्वीपों में लक्षद्वीप और मिनिकॉय शामिल है ये द्वीप 8° उत्तर से 12° उत्तर और 71° पूर्व से 74° पूर्व के बीच बिखरे हुए हैं जो पूरा द्वीप समूह प्रवाल निक्षेप से बना है यह 36 द्वीप है और इनमें से 11 पर मानव आवास हैl मिनिकॉय सबसे बड़ा द्वीप है जिस पर अबध्द गुतिकाए, शिंगिल, गोलाश्मिकाए तथा गोलाश्म पूर्वी समुद्र तट पर पाए जाते हैंl
( ii ) नदी घाटी मैदान में पाए जाने वाले महत्वपूर्ण स्थलाकृतियां कौन- सी है? इसका विवरण देंl
Answer : नदी घाटी मैदानों का निर्माण प्रवाहित नदी द्वारा लाए गए अवसाद से हुआ है उत्तर से दक्षिण दिशा में इन मैदानों को तीन भागों में बांट सकते हैं भाभर, तराई और जलोढ़ मैदानl जब नदी पर्वतीय भाग से प्रवाहित होकर जब पर्वत पदपर आती है तो वहां पर जलोढ़ कोण का निर्माण करती है यह भाभर 8 से 10 किलोमीटर चौड़ाई की पतली पट्टी है जो शिवालिक गिरीपाद के समांतर फैली हुई है भाभर के दक्षिण में तराई क्षेत्र है जिसकी चौड़ाई 10 से 20 किलोमीटर है भाभर क्षेत्र में लूप्त नदिया इस प्रदेश में धरातल पर निकल कर प्रकट होती है यह क्षेत्र प्राकृतिक वनस्पति से ढका रहता है और वन्य प्राणियों का घर है तराई के दक्षिण में जो मैदान पुराने और नए जलोढ़ से बना होने के कारण बांगर और खादर कहलाता है
इस मैदान में नदी की प्रौढ़ावस्था में बनने वाली आपरदणी और निक्षेपन स्थलकृरियां जैसे बालू रोधीका, विसर्प, गोखुर झील और गुफित नदियां पाई जाती हैl
( iii ) यदि आप बद्रीनाथ से सुंदरवन डेल्टा तक गंगा नदी के साथ साथ चलते हैं तो आपके रास्ते में कौन- सी मुख्य स्थलाकृतिया आएगी ?
Answer : यदि आप बद्रीनाथ से सुंदरवन डेल्टा तक गंगा नदी के साथ साथ चलने पर निम्न स्थलाकृतिया आएंगी
यहाँ पर ऊँचे- ऊँचे पर्वत क्षेत्र गहरी घाटियो व तीव्र ढाल वाले क्षेत्रों को पार करते हुए यहां पर V आकार की घाटीयां, U आकार की घाटीयां देखने को मिलेगी यहां पर तीव्र ढाल देखने को मिलेगा जब हम पर्वतीय भाग से समतल भाग तक आते हैं तो वहां शंकु या पंख आकृति दिखाई देगी फिर आगे चलने पर भाभर, तराई, जलोढ़ मैदान क्रमशः देखने को मिलेंगे यहां पर जलोढ़ मैदान में दो भाग है जो पुराने और नए जलोढ़ से बना होने के कारण बांगर और खादर कहलाता है जैसे जैसे हम आगे बढ़ेंगे तो हमें मियांडर ( विसर्प ) देखने को मिलेंगे और नालाकृति सरोवर भी मिलेंगे आगे बढ़ने पर हमें नदी का प्रवाह संत दिखाई देगा और पात्र फैलता हुआ देगा होगा और यहां पर गंगा नदी विभिन्न शाखाओं में विभक्त होती है और आगे जाकर बंगाल की खाड़ी में विसर्जित होती हैl
1 thought on “class 11 geography chapter 2 question answer in hindi”