Class 11 Geography Chapter 2 questions and Answers in Hindi

NCERT

books Name – भौतिक भूगोल के मूल सिध्दांत 

Class – 11th – खण्ड – I

Subject – geography 

Chapter – 2. पृथ्वी की उत्पत्ति एवं विकास 

अभ्यास

Q 1. बहुवैकल्पिक प्रश्न:

( i ) निम्नलिखित में से कौन सी संख्या पृथ्वी की आयु को प्रदर्शित करती है?

( क ) 46 लाख वर्ष                   ( ख ) 4.6 अरब वर्ष

( ग ) 13.7 अरब वर्ष                ( घ ) 13.7 खरब वर्ष

( ii ) निम्न में कौन सी अवधि सबसे लंबी है:

( क ) इओन ( Eons )              ( ख ) महाकल्प ( Era )

( ग ) कल्प ( Period )             ( घ ) युग ( Epoch )

( iii ) निम्न में कौन सा तत्व वर्तमान वायुमंडल के निर्माण व संशोधन में सहायक नहीं है?

( क ) सौर पवन                      ( ख ) गैस उत्सर्जन

( ग ) विभेदन                        ( घ ) प्रकाश संश्लेषण

( iv ) निम्नलिखित में से भीतरी ग्रह कौन से है:

( क ) पृथ्वी व सूर्य के बीच पाए जाने वाले ग्रह

( ख ) सूर्य व छुद्र ग्रहों की पट्टी के बीच पाए जाने वाले ग्रह

( ग ) वे ग्रह जो गैसीय है

( घ ) बिना उपग्रह वाले ग्रह

( v ) पृथ्वी पर जीवन निम्नलिखित में से लगभग कितने वर्षों पहले आरंभ हुआl

( क )1 अरब 37 करोड़ वर्ष पहले      ( ख ) 460 करोड़ वर्ष पहले

( ग ) 38 लाख वर्ष पहले                ( घ ) 3 अरब 80 करोड वर्ष पहले

Q 2. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर लगभग 30 शब्दों में दीजिए:

( i ) पार्थिव ग्रह चट्टानी क्यों है?

Answer : पहले चार ग्रह पार्थिव ग्रह है ये ग्रह पृथ्वी की भांति ही शैलो और धातुओं से बने हैंl और अपेक्षाकृत अधिक घनत्व वाला ग्रह हैl पार्थिव ग्रह जनक तारे के बहुत समीप बने जहां अत्याधिक तापमान के कारण गैसे संघनित नहीं हो पाई और घनीभूत भी न हो सकी छोटे होने के कारण इनकी गुरुत्वाकर्षण शक्ति भी कम रही जिसके फलस्वरूप इन से निकली हुई गैस इन पर रुक नहीं सकती

( ii ) पृथ्वी की उत्पत्ति संबंधित दिये गए तर्कों में निम्न वैज्ञानिकों के मूलभूत अंतर बताएँ :

( क ) कांट व लाप्लेस

Answer : इमैनुअल कान्ट और गणितज्ञ लाप्लेस ने निहारिका परिकल्पना ( Nebular hypothesis ) प्रस्तुत की इस परिकल्पना के अनुसार ग्रहों का निर्माण धीमी गति से घूमते हुए पदार्थों के बादल से हुआ जो कि सूर्य की युवा अवस्था से संबंद्ध थेl

( ख )चेम्बरलेन और मोल्टन

Answer : 1900 ई में चेम्बरलेन और मोल्टन ने कहा कि ब्रह्मांड में एक अन्य भ्रमणशील तारा सूर्य के नजदीक से गुजरा इसके परिणाम स्वरूप तारे के गुरुत्वाकर्षण से सूर्य सतह से सिंगार के आकार का कुछ पदार्थ निकल कर अलग हो गया यह तारा जब सूर्य से दूर चला गया तो सूर्य सतह से बाहर निकला हुआ यह पदार्थ सूर्य के चारो तरफ घूमने लगा और यही धीरे-धीरे संघनित होकर ग्रहों के रूप में परिवर्तित हो गयाl

( iii ) विभेदन प्रक्रिया से आप क्या समझते हैं?

Answer : पृथ्वी की उत्पत्ति के दौरान और उत्पत्ति के तुरंत बाद अत्याधिक ताप के कारण, पृथ्वी आंशिक रूप से द्रव अवस्था में यह रह गई और तापमान की अधिकता के कारण ही हल्के और भारी घनत्व के मिश्रण वाले पदार्थ घनत्व के अंतर के कारण अलग होना शुरू हो गए इसी  अलगाव से भारी पदार्थ पृथ्वी के केंद्र में चले गए और हल्के पदार्थ पृथ्वी की सतह या ऊपरी भाग की तरफ आ गएl समय के साथ यह और ठंडे हुए और ठोस रूप में परिवर्तित होकर छोटे आकार के हो गए हल्के व भारी घनत्व वाले पदार्थों पृथक होने की प्रक्रिया को विभेदन ( Differentition )कहां जाता हैl

( iv ) प्रारंभिक काल में पृथ्वी के धरातल का स्वरूप क्या था?

Answer : प्रारंभ में पृथ्वी चट्टानी गर्म और वीरान गर्म थी जिसका वायुमंडल विरल था जो हाइड्रोजन व हीलियन से बना था जिसके बाद 460 करोड़ सालों के दौरान इस ग्रह पर जीवन विकसित हुआl

( v ) पृथ्वी के वायुमंडल को निर्मित करने वाली प्रारंभिक गैस कौन सी थी?

Answer : पृथ्वी के वायुमंडल को निर्मित करने वाली प्रारंभिक गैस हाइड्रोजन व हीलियम से बना थाl सौर पवन के कारण पृथ्वी से दूर हो गया यह सभी पार्थिव ग्रहों पर हुआl

Q 3. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर लगभग 150 शब्दों में दीजिएl

( i ) बिग बैंग सिद्धांत का विस्तार से वर्णन करेंl

Answer :

आधुनिक समय में ब्रह्मांड की उत्पत्ति संबंधी सर्वमान्य सिद्धांत बिग बैंग सिद्धांत ( Big Bang Theory ) इसे विस्तरित ब्रह्मांड परिकल्पना भी कहा जाता हैl 1920 ई. में एडविन हब्बल ( Edwin Hubble ) ने प्रमाण दिए कि ब्रह्मांड का विस्तार हो रहा हैl समय बीतने के साथ आकाशगंगाए एक दूसरे से दूर हो रही है हम प्रयोग कर जान सकते हैं कि ब्रह्मांड का विस्तार क्या अर्थ हैl एक गुब्बारा ले और उस पर कुछ निशान लगाए जिसको आकाशगंगाये मान लेl जब आप इस गुब्बारे को फुलाएंगे गुब्बारे पर लगे हुए निशान गुब्बारे के फैलने के साथ-साथ एक दूसरे से दूर जाते प्रतीत होगेंl इसी प्रकार आकाशगंगा ओं के बीच की दूरी भी बढ़ रही हैl परिणाम स्वरूप ब्रह्मांड विस्तारित हो रहा है

बिग बैंग सिद्धांत के अनुसार ब्रह्मांड का विस्तार निम्न अवस्थाओ में हुआ हैl

  • आरंभ में वे सभी पदार्थ जिनसे ब्रह्मांड बना है अति छोटे गोलक के रूप में एक ही स्थान पर स्थित थेl जिसका आयतन अत्याधिक सूक्ष्म एवं तापमान तथा घनत्व अनंत थाl
  • बिग बैंग की प्रक्रिया में इस अति छोटे गोलक में भीषण विस्फोट हुआl इस प्रकार की विस्फोट प्रक्रिया से वृहत विस्तार हुआl वैज्ञानिकों का विश्वास है कि बिग बैंग की घटना आज से 13.7 अरब वर्षों पहले हुई थीl ब्रह्मांड का विस्तार आज भी जारी है विस्फोट के बाद 1 सेकंड के अल्पशा के अंतर्गत ही वृहत विस्तार हुआl बिग बैंग होने के आरंभिक तीन मिनट के अंतर्गत ही पहले परमाणु का निर्माण हुआl
  • बिग बैंग से तीन लाख वर्षों के दौरान तापमान 4500° केल्विन तक गिर गया और परमानवीय पदार्थ का निर्माण हुआ

ब्रह्मांड के विस्तार का अर्थ है आकाशगंगाओं के बीच की दूरी में विस्तार का होना

( ii ) पृथ्वी के विकास संबंधी अवस्थाओं को बताते हुए हर अवस्था /चरण को संक्षेप में वर्णित करेंl

Answer :

पृथ्वी चट्टानी, गर्म और विरान ग्रह थीl जिसका वायुमंडल विरल था जो हायड्रोजन व हीलियम से बना था पृथ्वी की संरचना परतदार हैl वायुमंडल के बाहरी छोर से पृथ्वी के क्रोड़ तक जो पदार्थ हैं वे एक समान नहीं है वायुमंडलीय पदार्थ का घनत्व सबसे कम हैl

स्थलमंडल का विकास : ग्रहाणु व दूसरे खगोलीय पिंड ज्यादातर एक जैसे ही घने और हल्के पदार्थों के मिश्रण से बने हैं ग्रहाणुओं के इकट्ठा होने से ग्रह बनेl पृथ्वी की रचना भी इसी प्रक्रम के अनुरूप हुई हैl हल्के व भारी घनत्व वाले पदार्थों के पृथक होने की इस प्रक्रिया को विभेदन कहा जाता हैl विभेदन की प्रक्रिया द्वारा पृथ्वी का पदार्थ अनेक परतों में अलग हो गया है पृथ्वी के धरातल से क्रोड़ तक कई परते पाई जाती हैl जैसे पर्पटी, प्रावार, बाह्य क्रोड़ और आंतरिक क्रोड़ पृथ्वी के ऊपरी के भाग से आंतरिक भाग तक पदार्थ का घनत्व बढ़ता हैl

वायुमंडल जलमंडल का विकास : पृथ्वी के वायुमंडल की वर्तमान संरचना में नाइट्रोजन एवं ऑक्सीजन का प्रमुख योगदान है वर्तमान वायुमंडल की विकास की तीन अवस्थाएं है आदिकालिक वायुमंडलीय गैसों का ह्रास हैl दूसरी अवस्था में पृथ्वी के भीतर से निकली भाप एवं जलवाष्प ने वायुमंडल के विकास में सहयोग किया अंत में वायुमंडल की संरचना को जैव मंडल के प्रकाश संश्लेषण प्रक्रिया ने संशोधित कियाl

जीवन की उत्पत्ति : पृथ्वी की उत्पत्ति का अंतिम चरण जीवन की उत्पत्ति व विकास से संबंधित है नि:संदेह पृथ्वी का आरंभिक वायुमंडल जीवन के विकास के लिए अनुकूल नहीं थाl जैव ( कार्बनिक ) अणु बने और उनका समूहन हुआ हमारे ग्रह पर जीवन के चिन्ह अलग-अलग समय की चट्टानों में पाए जाने वाले जीवाश्म के रूप में हैl जीवन के विकास लगभग 380 करोड़ वर्ष पहले आरंभ हुआl

परियोजना कार्य

” स्टार डस्ट ” परियोजना के बारे में निम्नलिखित पक्षों पर वेबसाइट से सूचना एकत्रित कीजिए:

( www.sci.edu/public.html and www.nasm.edu )

( अ ) इस परियोजना को किस एजेंसी ने शुरू किया था?

( ब ) स्टार डस्ट को एकत्रित करने में वैज्ञानिक इतनी रुचि क्यों दिखा रहे हैं?

( स ) स्टार डस्ट कहां से एकत्र की गई है

  • इसे छात्र ही करें

1 thought on “Class 11 Geography Chapter 2 questions and Answers in Hindi”

Leave a Reply

error: Content is protected !!