class 11 geography chapter 3 questions and answers in Hindi

NCERT

books Name – भौतिक भूगोल के मूल सिध्दांत 

Class – 11th – खण्ड – I

Subject – geography 

Chapter – 3 . पृथ्वी की आंतरिक संरचना  

अभ्यास

class 11 geography chapter 3 questions and answers in Hindi

Class 11 Geography Chapter 2 questions and Answers in Hindi

Q 1. बहुवैकल्पिक प्रश्न:

( i ) निम्नलिखित में से कौन भूगर्भ की जानकारी का प्रत्यक्ष साधन है:

( क ) भूकंपीय तरंगे                    ( ख ) गुरुत्वाकर्षण बल

( ग ) ज्वालामुखी                       ( घ ) पृथ्वी का चुंबकत्व

( ii ) दक्कन ट्रैप की शैल समूह किस प्रकार के ज्वालामुखी उद्गार का परिणाम है:

( क ) शील्ड          ( ख ) मिश्र            ( ग ) प्रवाह           ( घ ) कुंड

( iii ) निम्नलिखित में से कौन सा स्थलमंडल को वर्णित करता है?

( क ) ऊपरी व निचली मैटल        ( ख ) भूपटल व क्रोड़

( ग ) भूपटल व उपरी मैंटल        ( घ ) मैंटल व क्रोड़

( iv ) निम्न में भूकंप तरंगे चट्टानों में संकुचन व फैलाव लाती है:

( क )’ P ‘ तरंगे                       ( ख ) ‘ S ‘ तरंगे

( ग ) धरातलीय तरंगे              ( घ ) उपर्युक्त में से कोई नहीं.

Q 2. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर लगभग 30 शब्दों में दीजिए:

( i ) भूगर्भीय तरंगे क्या है?

Answer : भूगर्भीय तरंगे उदगम केंद्र से ऊर्जा के मुक्त होने के दौरान पैदा होती है पृथ्वी के अंदरूनी भाग से होकर सभी दिशाओं में आगे बढ़ते हैंl इसलिए इन्हें भूगर्भिक तरंगे कहां जाता है यह दो प्रकार की होती है ‘P’ तरंगे और ‘S’ तरंगे.

( ii ) भूगर्भ की जानकारी के लिए प्रत्यक्ष साधनों के नाम बताइएl

Answer : भूगर्भ की जानकारी के लिए प्रत्यक्ष साधनों के में धरातलीय चट्टाने हैं अथवा वे चट्टाने हैं जो हम खनन क्षेत्रों से प्राप्त करते हैं खनन के अतिरिक्त वैज्ञानिक विभिन्न परियोजनाओं के अंतर्गत पृथ्वी की आंतरिक स्थिति को जानने के लिए पर्पटी में गहराई तक छानबीन कर रहे हैं ज्वालामुखी उद्गार प्रतीक्षा जानकारी का एक अन्य स्त्रोत है जब कभी भी ज्वालामुखी उद्गार से लावा पृथ्वी के धरातल पर आता है, यह प्रयोगशाला अन्वेषण के लिए उपलब्ध होता हैl

( iii ) भूकंपीय तरंगे छाया क्षेत्र कैसे बनाती हैl

Answer : भूकंपलेखी यंत्र ( seismograph ) पर दूरस्थ स्थानों से आने वाली भूकंपीय तरंगे अभीलेखित होती है यद्यपि कुछ ऐसे क्षेत्र भी है जहां कोई भी भूकंपीय तरंगे अभिलेखित नहीं होतीl ऐसे क्षेत्रों को भूकंपीय छाया क्षेत्र ( shadow zone ) कहा जाता हैं l भूकंप अभिकेन्द्र से 105° के भीतर किसी भी दूरी पर ‘P’ व ‘S’ दोनों ही तरंगों का अभि लेखन करते हैं भूकंप अभीकेंद्र से 105° और 145° के बीच का क्षेत्र ( जहां कोई भी भूकंपीय तरंगे अभीलेखित नहीं होती ) दोनों प्रकार की तरंगों के लिए छाया क्षेत्र हैl

( iv ) भूकंपीय गतिविधियों के अतिरिक्त भूगर्भ की जानकारी संबंधी अप्रत्यक्ष साधनों का संक्षेप में वर्णन करेंl

Answer : पदार्थ के गुणधर्म के विश्लेषण से पृथ्वी के आंतरिक भाग की अप्रत्यक्ष जानकारी प्राप्त होती हैl खनन क्रिया से हमें पता चलाता है कि पृथ्वी के धरातल में गहराई बढ़ने के साथ-साथ तापमान एवं दबाव में वृद्धि होती है अप्रत्यक्ष स्त्रोत में तापमान, दबाव एवं घनत्व इत्यादि है पृथ्वी की आंतरिक जानकारी का दूसरा अप्रत्यक्ष स्त्रोत उलकाएँ हैl वैसे ही ठोस पदार्थ से बनी है जिनसे हमारा ग्रह पृथ्वी बना हैl अन्य अप्रत्यक्ष स्रोतों में गुरुत्वाकर्षण तथा चुंबकीय क्षेत्र शामिल हैl

Q 3. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर लगभग 150 शब्दों में दीजिए:

( i ) भूकंपीय तरंगों के संचरण का उन चट्टानों पर प्रभाव बताएँ जिनसे होकर यह तरंगे गुजरती हैl

Answer :

सभी प्राकृतिक भूकंप स्थलमंडल में ही आते हैंl स्थलमंडल पृथ्वी के धरातल से 200 किलोमीटर तक की गहराई वाले भाग को कहते हैं भिन्न भिन्न प्रकार की भूकंपीय तरंगों के संचरित होने की प्रणाली भिन्न-भिन्न होती है जैसे ही ये संचरित होती है तो शैलों में कंपन पैदा होती है ‘P’ तरंगों से कंपन की दिशा तरंगों की दिशा के समानांतर ही होती है यह संरचन गति की दिशा में ही पदार्थ पर दबाव डालती है इसके ( दबाव ) के फलस्वरूप पदार्थ के घनत्व में भिन्नता आती है और शैलों में संकुचन व फैलाव की प्रक्रिया पैदा होती है अन्य तीन तरह की तरंगे संचरण गति के समकोण दिशा में कंपन पैदा करती है ‘S’ तरंगे उर्ध्वाधर तल में तरंगों की दिशा में एक समकोण पर कंपन पैदा करती है अंत: ये जिस पदार्थ से गुजरती है उसमें उभार व गर्त बनाती है धरातलीय तरंगे सबसे अधिक विनाशकारी समझी जाती हैl

( ii ) अंतर्वेदी आकृतियों से आप क्या समझते हैं? विभिन्न अंतर्वेधी आकृतियों का संक्षेप में वर्णन करें.

Answer : जब लावा धरातल के नीचे ही ठंडा होकर जम जाता है तो कई आकृतियां बनती है ये आकृतियां अंतर्वेदी आकृतियां कहलाती है

  • बेथोलिथ – यदि मैग्मा का बड़ा पिंड भूपर्पटी में अधिक गहराई पर ठंडा हो जाए तो यह एक गुंबद के आकार में विकसित हो जाता है अनाच्छादन प्रक्रियाओं के द्वारा ऊपरी पदार्थ के हट जाने पर ही यह धरातल पर प्रकट होते हैं ये विशाल क्षेत्र में फैले होते हैं ये ग्रेनाइट के बने पिंड है इन्हें बैथोलिथ कहा जाता हैl
  • लैकोलिथ – ये गुंबदनुमा विशाल अंतर्वेदी चट्टाने हैं जिनका तल समतल व एक पाइपरूपी वाहक नली से जुड़ा होता है इनकी आकृति धरातल पर पाए जाने वाले मिश्रित ज्वालामुखी के गुंबद से मिलती है लैकोलिथ गहराई में पाया जाता है
  • यदि यह तस्तरी के आकार में जम जाए तो एक लैपोलिथ कहलाता है
  • अंतर्वेधी आग्नेय चट्टानों की मोडदार अवस्था में अपनति के ऊपर व अभिनति के तल में लावा का जमाव पाया जाता है
  • अंतर्वेधी आग्नेय चट्टानों का क्षेतीज तल में एक चादर के रूप में ठंडा होना सिल या शिट कहलाता हैl

 

1 thought on “class 11 geography chapter 3 questions and answers in Hindi”

Leave a Reply

error: Content is protected !!